LITTLE KITES STUDENT POLICE CADET PROJECT ATAL TINKERING LAB GUIDES RED CROSS

Wednesday, September 28, 2011

Hindi pakshacharan

                               हर साल जैसे इस साल भी सितम्बर १४ से २२ तक अपने "बुखानान स्कूल में हिंदी पक्ष आचरण   संपन्न हुवा I भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी का महत्व बढाना और लोगों के मन में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम उत्पन्न होना आवश्यक है   I अपने स्कूल में हिंदी पक्ष आचरण  के सिलसिले  में एक हप्ते प्रात: सभा हिंदी में की I 
राष्ट्र गीत आलापन   

आशीर्वाद भाषण-प्रधानाध्यापिका



मूख्य प्रभाषण- श्री . राजेश पुतुमाना जी
 कई प्रकार के प्रतियोग्यतायेम  थीं I प्रथम और दूसरे स्थान आनेवालों को पुरस्कार वितरण  की I समापन     समरोग में हिंदी के  प्रसिद्ध अध्यापक और कोट्टायम जिल्ला के एस . आर . जी. श्री . राजेश पुतुमाना जी की ओर से मूख्य प्रभाषण और पुरस्कार वितरण हुए I  प्रधानाध्यापिका श्रीमती एलीयाम्मा तोमस  और कुमारी जेरिन एलीयाम्मा जॉन की ओर से आशीर्वाद भाषण हुए I 



 



No comments:

Post a Comment